जयपुर : जारी रहेगी धारा 144, एक महीने के लिए बढ़ाई गई अवधि, कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

By: Ankur Fri, 22 Jan 2021 9:39:23

जयपुर : जारी रहेगी धारा 144, एक महीने के लिए बढ़ाई गई अवधि, कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन पर सख्ती बरती गई हैं ताकि संक्रमण पर नियंत्रण रखा जा सकें। इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने धारा 144 की अवधि को एक महीने तक और बढ़ा दिया है। अब पूरे प्रदेश में 22 जनवरी से 21 फरवरी तक धारा 144 प्रभावी रहेगी। 22 जनवरी को यह अवधि समाप्त हो रही थी। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। धारा 144 लागू रहने पर 5 और इससे अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर रोक रहती है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा भीड़ नहीं हो इसलिए धारा 144 की अवधि को बढ़ाया है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 18 मार्च 2020 से धारा 144 लागू है। गृह विभाग कई बार इसकी अवधि को बढ़ाने की मंजूरी दे चुका है। जयपुर और जोधपुर में पुलिस कमिश्नर और बाकी 31 जिलों में कलेक्टरों को धारा 144 लगाने के लिए अधिकृत किया है।

सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है। अब तक दंगा होने की स्थिति में या शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही धारा 144 लगती रही है। स्वास्थ्य कारणों या किसी महामारी की वजह से इतने लंबे वक्त तक धारा 144 पहली बार लगाई गई है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : मालगाड़ी से टकराकर हुई बुजुर्ग की मौत, डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर ही पड़ा रहा शव

# जयपुर : कोरोना के चलते फीका रहेगा इस बार का गणतंत्र दिवस, नहीं होगा सम्मान कार्यक्रम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com